Home Featured हाईकोर्ट के आदेश पर संस्कृत विवि के कुलपति गिरफ्तार।
July 20, 2022

हाईकोर्ट के आदेश पर संस्कृत विवि के कुलपति गिरफ्तार।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बुधवार रात करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया। पटना हाईकोर्ट में सदेह हाजिर नहीं होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर विवि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद फोन पर हुई बातचीत में कुलपति ने बताया कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था। विभिन्न कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके। इस कारण यह कार्रवाई हुई है। 21 जुलाई को वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे। इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को पटना हाइकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद हाइकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को हाइकोर्ट में सदेह उपस्थित करने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को बुधवार रात करीब नौ बजे विवि थाना प्रभारी ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। कुलपति को 21 जुलाई को हाईकोर्ट में उपस्थित कराने के लिए पटना ले जाया गया है।

Advertisement

अलीनगर प्रखंड के सर्वजीत उपशास्त्री महाविद्यालय, लहटा के प्राचार्य प्रो. अमित चंदन ने बताया कि पूरा मामला पेंशन भुगतान से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पूर्व कर्मचारी स्व. रमेश चंद्र झा के पेंशन भुगतान नहीं होने पर उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने पटना हाइकोर्ट में केस किया था। इसी मामले में हाइकोर्ट ने कुलपति को सदेह हाजिर होने को कहा था। प्रो. चंदन ने कहा कि पूर्व प्राचार्य ने अभी तक मुझे चार्ज नहीं दिया है। सभी फाइलें वे अपने घर पर रखे हुए हैं। इसी वजह से पेंशन भुगतान सहित अन्य कार्यों को निबटाने में व्यवधान हो रहा है। कॉलेज के सचिव की ओर से कई बार पत्र लिखने के बावजूद उन्होंने अब तक चार्ज नहीं दिया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…