Home Featured अधीक्षक ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के परिचालन को दिखाया हरी झंडी।
July 20, 2022

अधीक्षक ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के परिचालन को दिखाया हरी झंडी।

दरभंगा: स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एंबुलेंस की अहम भूमिका है।इसके जरिए दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल आवागमन करते है। डीएमसीएच को एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिली है। यह आईसीयू युक्त है और इसके जरिए मरीजों को तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सकती हैं। ये बातें डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस परिचालन को हरी झंडी दिखाते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा तथा ग्रामीण मरीजों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। विशेषकर सूदूरवर्ती क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को इसके जरिए तत्काल स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी। मौके पर मौजूद एंबुलेंस प्रबंधक प्रशांत राजू ने बताया कि दरभंगा जिले को राज्य सरकार के द्वारा 17 नई एंबुलेंस मिली हैं। इनमे से आठ एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है।इन आठ में से एक डीएमसीएच को और बाकी के सात बहेड़ी, बेनीपुर एसडीएच,बिरौल, घनश्यामपुर, अलीनगर, मनीगाछी तथा जाले रेफरल अस्पताल को दिया गया है।जबकि नौ बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में से बहादुरपुर, हनुमानगर, सदर,सिंहवाड़ा, बहेड़ा,कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, किरतपुर तथा केवटी पीएचसी को एक-एक मिली हैं ।एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस में दो ड्राइवर और दो ईएमटी को तैनात रहेंगे।इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर सह कॉर्डियक मॉनिटर,ईसीजी आदि की सुविधा उपलब्ध है।यह एक प्रकार से चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करेगा।

Advertisement

एंबुलेंस परिचालन उद्घाटन कार्यक्रम में अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, संजीव यादव, विश्वनाथ आदि मौजूद थे। वहीं बहेडा पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में बुधवार को विधायक प्रो़ विनय कुमार चौधरी ने नारियल फोड़कर एंबुलेंस का शुभारंभ किया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…