Home Featured स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
July 20, 2022

स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दरभंगा: महात्मा गांधी महाविद्यालय में बुधवार स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ में चांदनी कुमारी प्रथम स्थान पर रही।

वहीं बालक वर्ग में गिरधारी झा ने सौ मीटर की दौड़ जीतकर महाविद्यालय के सबसे तेज धावक बने। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन के चौथे दिन विभिन्न प्रकार के खेल 100, 200 मीटर दौड़ , बाधा दौड , ऊंची कूद, लम्बी कूदप्रतियोगिता किया गया। जिसमें अंतर स्नातक एवं स्नातक स्तर के 125 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में चांदनी कुमारी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, ज्योति कुमारी तृतीय , 200 मीटर दौड़ में ज्योति कुमारी प्रथम, माला कुमारी द्वितीय, नेहा कुमारी तृतीय स्थान , बाधा दौड़ में चांदनी कुमारी व रेखा कुमारी प्रथम स्थान, ज्योति कुमारी व नेहा कुमारी द्वितीय स्थान, माला कुमारी व साक्षी कुमारी तृतीय स्थान, विनीता कुमारी व मानसी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ही ऊंची कूद में नेहा प्रथम, रूपा द्वितीय, साक्षी तृतीय एवं लंबी कूद में चांदनी कुमारी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, ज्योति कुमारी द्वितीय, माला कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गिरधारी झा प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अंकित ठाकुर तृतीय 200 मीटर दौड़ में अंकित ठाकुर प्रथम, गिरधारी झा द्वितीय, राकेश कुमार तृतीय स्थान, बाधा दौड़ में विक्रम कुमार व अभिनय कुमार प्रथम, मनोज कुमार व अनिमेष उज्जवल द्वितीय, राकेश कुमार व सूरज कुमार तृतीय, वही ऊंची कूद में अभिनव कुमार प्रथम, सौरव कुमार मिश्र द्वितीय, विक्रम कुमार तृतीय एवं लंबी कूद में अभिनव कुमार प्रथम, इमामुल हुसैन द्वितीय, विक्रम कुमार द्वितीय, राकेश कुमार तृतीय, सौरव कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रामदेव चौधरी ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को समारोह के अंतिम दिन प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

पांचवें दिन गुरुवार को रंगोली एवं मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें महाविद्यालय के अंतर स्नातक एवं स्नातक स्तर के छात्र-छात्रा प्रतिभागी होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मदन लाल केवट, प्रो प्रेम कुमार, प्रो उत्तीम लाल साह, प्रो शत्रुघ्न साह, डॉ बी पी गुप्ता, डॉ चंद्रा कर्ण, डॉ रामनाथ साह,प्रो अरविंद कुमार, प्रो राजकुमार साह, डॉ बिनोद महथा, डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ नुरुल हसन, डॉ नसीमुद्दीन, प्रो विश्वनाथ साह आदि शामिल रहे।

Advertisement

उपेंद्र यादव, डॉ अजय कुमार, प्रो अविनाश कुमार, डॉ रामानेक कुशवाहा, डॉ गणेश प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…