Home Featured पुलिस बैरक में घुसा सांप, स्नेक सेवर ने निकाला 5 फ़ीट लम्बा धामिन।
July 24, 2022

पुलिस बैरक में घुसा सांप, स्नेक सेवर ने निकाला 5 फ़ीट लम्बा धामिन।

दरभंगा: आमतौर पर जंगल में दिखने वाले विशालकाय सांप अगर आपके घर या ऑफिस में दिख जाए तो आप क्या करेंगे। निश्चित रूप से कोई भी इंसान डर से थर-थर कांपने लगेगा। दरभंगा के जाले थाना में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जो दारोगा-सिपाही बड़े-बड़े अपराधियों के दांत खट्टे कर देते हैं वे करीब पांच फीट लंबे सांप को थाने में देख कर थर-थर कांपने लगे। कुछ ही देर में पूरा थाना खाली हो गया। महिला सिपाही बैरक में करीब 5 फीट लंबा सांप निकलने से थाने में अफरातफरी मच गई। सांप बैरक के किचेन में निकला था। वहां मौजूद महिला सिपाही डर से चिल्लाने लगी। सभी लोग थाना छोड़कर बाहर निकल गए। उसके बाद स्नेक सेवर मो. इसराफिल को बुलाया गया। बैरक के किचेन की दीवार के किनारे को कई जगह से खोदने पर घंटों की मशक्कत के बाद स्नेक सेवर ने यहां से एक धामिन सांप को रेस्क्यू किया।

Advertisement

स्नेक सेवर मो. इसराफिल ने बताया कि वे दरभंगा समेत चार जिलों में सांपों के रेस्क्यू का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि धामिन सांप जहरीला नहीं होता बल्कि इसे प्रकृति ने बेहद खूबसूरत बनाया है। मारे बिना इसे सुरक्षित निकाल कर पर्यावरण का संतुलन बनाने में मदद करनी चाहिए। दीपक सर ने उनको कॉल करके बताया कि थाने में एक सांप है और इसके कारण महिला सिपाही लोग बहुत परेशान हैं। आप जल्द से जल्द यहां आइए नहीं तो बहुत दिक्कत में हमलोग आ जाएंगे। जैसे ही उनको कॉल आया वैसे ही वे यहां पहुंच गए। सांप को रेस्क्यू करके सांप की जान बचाई और महिला सिपाहियों की भी जान बचाई। यहां बहुत ही अजीब माहौल बना हुआ था। बहुत ज्यादा लोग डरे हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिलती है। सरकार से यही मांग करना चाहते हैं कि कोई ऐसा सिस्टम बना दे, जिसमें वे लंबे समय तक रेस्क्यू कर सकें।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…