Home Featured क्विज से परीक्षा की तैयारी में मिलता है लाभ: डॉली सिन्हा।
July 25, 2022

क्विज से परीक्षा की तैयारी में मिलता है लाभ: डॉली सिन्हा।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलिपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि क्विज से परीक्षा की तैयारी में लाभ होता है। ऐसे आयोजनों में जरूर शामिल होना चाहिए। वे सोमवार को विवि के 50वें स्थापना दिवस पर पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग में छात्रों के बीच आयोजित क्विज कार्यक्रम में बोल रही थीं। यह क्विज नेट आधारित वनस्पति विज्ञान के प्रश्नों पर पांच राउंड में हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. शहनाज जमील की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सीएम साइंस कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. खालिद अनवर ने किया। कुल पांच राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने ऑनलाइन किया।

Advertisement

इस आयोजन में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शिशिर कुमार वर्मा, प्रो. एम नेहाल, प्रो. विद्यानाथ झा, डॉ. राम नरेश झा तथा डॉ. गजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे। दोनो सत्रों एमएससी के पहले एवं तीसरे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान भवानी और तनुज, द्वितीय प्रियंका और विकास तथा तृतीय सत्यम और शफकत की टोली को मिला। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मेडल से पुरस्कृत किया गया जबकि सभी सहभागिताओं को सहभागिता पत्र उपलब्ध कराया गया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…