Home Featured सीएनजी पम्प दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी।
August 18, 2022

सीएनजी पम्प दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी।

दरभंगा: आजकल ओरिजिनल कंपनी से मिलते जुलते नाम का वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का धंधा जोर शोर से चल रहा है। ऐसा ही एक मामला अडानी गैस लीडर चयन के नाम पर ठगी करने का मामला साममे आया है। पूरे मामले में ठगी का तरीका भी बिल्कुल प्रोफेशनल दिखा।

दरअसल, शहर के बेंता ओपी क्षेत्र के अललपट्टी के रहने वाले पवन किशोर प्रसाद से 27 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है, जिसको लेकर श्री प्रसाद ने बेता ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisement

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उन्हें सीएनजी पंप दिलवाने को लेकर एक फोन आया। उसके बाद से कंपनी के अधिकारी बनकर कई लोगों ने बारी-बारी से फोन कर विभिन्न खाता में पैसा डालने को कहा। करीब 27 लाख रुपये उन्होंने कंपनी के बताए अनुसार खाता में डाला। पर उसके बाद भी उन्हें पम्प नही मिला और कम्पनी के प्रतिनिधियों ने संपर्क भी बंद कर दिया।

श्री प्रसाद ने दिए गए आवेदन में सभी फोन नम्बरों एवं खातों का भी जिक्र किया है, जिनके माध्यम से उनसे ठगी की गयी है।

मानले के सम्बंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…