Home Featured ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का यूनिसेफ की टीम ने किया निरीक्षण।
August 18, 2022

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का यूनिसेफ की टीम ने किया निरीक्षण।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा पंचायत में बने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का राज्य से आए हुए यूनिसेफ टीम के प्रभाकर सिन्हा, सुरेंद्र पांडे के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर में घूमकर जायजा लिया। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि बिहार के ग्राम पंचायतों में यह नई पहल है जिसमें जनप्रतिनिधि के सहयोग से पंचायत को स्वच्छ रखने का कार्य किया जाएगा। ठोस एवं तरल अपशिष्ट को प्रबंधन के माध्यम से आमदनी का स्रोत बनाया जा सकता है। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों को कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

मौके पर प्रखंड समन्वयक रूमा कुमारी, मुखिया पप्पू चौधरी, वार रूम कर्मी प्रवीण मंडल, कार्यपालक सहायक राधारमण चौधरी, जदयू नेता गणेश चौबे, अनिल मिश्रा, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुरेंद्र राम, ललित कुमार, हरिशंकर, अजय कुमार, रत्नेश पासवान, संतोष राम, बलिराम सदा, रेनू कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…