Home Featured मनरेगा योजना में धीमी कार्य को लेकर पीओ से जवाब तलब।
August 22, 2022

मनरेगा योजना में धीमी कार्य को लेकर पीओ से जवाब तलब।

दरभंगा: अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में सोमवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मनरेगा की योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। इसमें डीएम ने लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से धीमी प्रगति के लिए जवाब तलब किया। डीडीसी अमृषा बैंस ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58 लाख 85 हजार 832 मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए हैं। 2021 में 31 जुलाई तक 50 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे। विगत वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष की स्थिति बेहतर है। इनमें हायाघाट, बेनीपुर, बहेड़ी एवं बहादुरपुर शामिल रहे। वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति एवं महिलाओं के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन के लिए लक्ष्य के अनुरूप जॉब कार्ड नहीं बनवाने के लिए निचले पायदान पर रहने वाले प्रखंडों से जवाब तलब किया गया।

Advertisement

डीएम ने कहा कि मनरेगा में ज्यादातर रोजगार उन्हीं लोगों को मिलता है जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं। अनुसूचित जाति और महिलाओं को अधिक से अधिक इस योजना से जोड़ा जाए। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति को मनरेगा में रोजगार प्रदान करने का राज्य औसत 22 प्रतिशत है जबकि दरभंगा का 9.2 प्रतिशत है। इसी प्रकार महिलाओं को राज्य स्तर पर रोजगार देने का प्रतिशत 68 है, जिसे प्राप्त करने का निर्देश दिए गए। जिन प्रखंडों में महिलाओं को रोजगार देने का प्रतिशत कम रहा, उन्हें सख्त हिदायत देते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। विगत वर्षों में मनरेगा की योजनाओं को पूर्ण करने की स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि कई प्रखंड में वर्ष 2019-20 की काफी योजनाएं अपूर्ण हैं, जिनमें केवटी, तारडीह मुख्य रूप से शामिल रहे। डीएम ने चेतावनी देते हुए सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा के तहत दिये जाने वाले 90 दिनों का काम व भुगतान की गई मजदूरी की समीक्षा में पाया गया कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बहेड़ी एवं मनिगाछी में काफी लोगों की मजदूरी देय है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों प्रोग्राम पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि आवास योजना में मनरेगा की मजदूरी लंबित नहीं रहनी चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान दिए गए लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि जो योजना पूर्ण हो गई हो उसकी देय राशि लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा के तहत मजदूरी का ससमय भुगतान, ससमय एमबी बुक करने व ससमय मास्टर रोल भरने के निर्देश दिए गए। पौधरोपण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि दरभंगा जिले को 6.18 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया। अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बताया कि दरभंगा के 94 में से 38 सरोवरों पर कार्य पूर्ण हो गया है, शेष पर कार्य जारी है। डीएम ने अमृत सरोवर के चारों ओर सघन पौधरोपण कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी अमृषा बैंस, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ मनरेगा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…