Home Featured पूर्व डीडीसी के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में लिपिक निलंबित।
August 22, 2022

पूर्व डीडीसी के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में लिपिक निलंबित।

दरभंगा: एडीएम सह जिला परिषद के सीईओ राजेश झा राजा ने जिला परिषद के प्रधान लिपिक नारायण चौधरी को निलंबित कर दिया है। उन पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी तनय सुल्तानिया का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक डीडीसी अम्रिषा बैंस ने जिला परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक नारायण चौधरी पर वरीय पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से पत्र निर्गत करने के लिए विधिसम्मत व विभागीय कार्यवाई किये जाने की अनुशंसा की थी। बता दें कि प्लस दू राजकीयकृत मिथिला उच्च विद्यालय, अस्थुआ, सहपाड़ा के सहायक शिक्षक आदित्यनाथ झा ने शैक्षणिक योग्यता विस्तार के लिए इग्नू से पीजी (संस्कृत) में नामांकन व परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान करने से संबंधित आवेदन पत्र प्रधान लिपिक, जिला परिषद को दिया था। प्रधान लिपिक ने ही उक्त आवेदन की स्वीकृति से संबंधित पत्र आदित्यनाथ झा को हस्तगत कराया था। आवेदक को उक्त पत्र पर तत्कालीन डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद का फर्जी हस्ताक्षर होने की आशंका हुई तो उन्होंने वास्तविकता जानने के उद्देश्य से पूरे प्रकरण की खोजबीन करनी शुरू कर दी। अंतत: फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का संदेह हकीकत में बदल गया।

Advertisement

फर्जीवाड़े के इस मामले में जब तत्कालीन डीडीसी से पूछा गया तो उन्होंने भी फर्जी हस्ताक्षर होने को सत्यापित कर दिया है। इसके बाद डीडीसी ने प्रधान लिपिक से इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। डीडीसी ने प्रधान लिपिक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को स्वीकार योग्य नहीं बताया है। उन्होंने प्रधान लिपिक के इस फर्जीवाड़े में संलिप्तता करार देते हुए प्रधान लिपिक के विरुद्ध विधिसम्मत व विभागीय कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा की। एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान लिपिक नारायण चौधरी को सस्पेंड कर दिया और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…