Home Featured सात सूत्री मांगों को लेकर खाद विक्रेताओं ने डीएओ के समक्ष किया प्रदर्शन।
August 22, 2022

सात सूत्री मांगों को लेकर खाद विक्रेताओं ने डीएओ के समक्ष किया प्रदर्शन।

दरभंगा: जिले के सैकड़ों खुदरा खाद विक्रेताओं ने खुदरा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर डीएओ के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। संघ के अध्य्क्ष इंद्रकुमार झा ने बताया कि थोक विक्रेताओं ने डीएओ के समक्ष यूरिया की दर 258 रुपया निर्धारित कर दिया और खुदरा विक्रेता को 266 रुपए प्रति बैग बेचने का आदेश जारी कर दिया। इस कारण खुदरा विक्रेताओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेता को लोडिंग व अनलोडिंग का रुपया देना पड़ता है। जीएसटी का साल का अलग से। कोई अपना घर बेचकर तो बिजनेस नहीं करेगा। संघ ने जिला कृषि पदाधिकारी से वार्ता के दौरान कहा कि उर्वरक एजेंसी, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता संघ की बैठक एक साथ कराई जाए लेकिन ऐसा नहीं कर डीएओ ने उर्वरक एजेंसी और थोक विक्रेताओं की एक साथ बैठक कराकर यूरिया का दर 258 रुपये कर दिया। खुदरा विक्रेताओं के हित को नजरअंदाज किया गया।

Advertisement

संघ के सचिव डॉ. राम बालक यादव ने कहा कि सरकार यूरिया, डीएपी व पोटॉस सहित सभी उर्वरकों लाभांश 10 फीसद निर्धारित करे। डीएओ अनुज्ञप्तिधारी खुदरा उर्वरक, बीज एवं दवा विक्रेताओं पर एफआईआर करना बंद करे। अनुज्ञप्तिधारी का एफआईआर वापस लिया जाए। इस मौके पर रितेश यादव, पवन कुमार, परुषोतम कुमार, पप्पू, सुमित, मिथिलेश, मनीष, पंकज आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…