Home Featured डीएमसीएच के सात मंजिला भवन की लिफ्ट खराब, हांफते रहे अस्पताल कर्मी।
August 22, 2022

डीएमसीएच के सात मंजिला भवन की लिफ्ट खराब, हांफते रहे अस्पताल कर्मी।

दरभंगा: डीएमसीएच के सात मंजिला सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग के भवन की लिफ्ट के अचानक सोमवार को खराब हो जाने से मरीजों व उनके परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई।

चिकित्सकों और नर्सों को भी सीढ़ी के रास्ते ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। मरीजों ले जरूरत की सामग्री लाने के लिए परिजनों को कई बार सीढ़ी के जरिए उतरना और चढ़ना पड़ा। इमरजेंसी से वार्ड में भेजे के मरीजों को ऊपरी मंजिलों तक पहुंचाने में कर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं दूसरी ओर बेड टू बेड सुबह का नाश्ता पहुंचाने के दौरान डायट विभाग के कर्मी हांफते नजर आए।

Advertisement

दोपहर का भोजन पहुंचाने को कर्मी भरे हुए पतीले लेकर सीढ़ी के रास्ते ऊपर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सभी तल्लों से मरीज के परिजनों को नीचे बुला लिया गया। वहीं पंक्तिबद्ध कर मरीजों के बीच भोजन का वितरण किया। जल्द ही लिफ्ट को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो ऊपरी तल्लों पर भर्ती मरीजों के इलाजें भी परेशानी हो सकती है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…