Home Featured स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने किया हड़ताल, तीन घंटे सेवा रही बाधित।
August 22, 2022

स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने किया हड़ताल, तीन घंटे सेवा रही बाधित।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: एमबीबीएस के इंटर्न छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में ताला जड़ दिया। उसके बाद ओपीडी के सामने जमकर नारेबाजी की। सभी छात्र स्टाइपेंड की राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की मांग कर रहे थे। ओपीडी बंद हाे जाने के कारण इलाज कराने के लिए आए सैकड़ों मरीजाें काे निराश लाैटना पड़ा।

आंदाेलित छात्राें ने कहा कि सरकार की ओर से पिछले कई वर्षों से स्टाइपेंड का पुनरीक्षण नहीं किया गया है। जबकि प्रत्येक 3 साल पर स्टाइपेंड बढ़ाने का प्रावधान है। इससे पहले भी हमलोगों को आंदोलन के बाद आश्वासन मिला था लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है। इसीलिए हमलोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

हालांकि डीएमसीएच अधीक्षक ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा बुझा कर ओपीडी सेवा को पुनः बहाल करवाया, इस दौरान करीब तीन घंटों तक ओपीडी सेवा स्थगित रही।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…