Home Featured पांच दिनों से सरकारी एम्बुलेंस की सेवा ठप, मरीजों की बढ़ी परेशानी।
August 24, 2022

पांच दिनों से सरकारी एम्बुलेंस की सेवा ठप, मरीजों की बढ़ी परेशानी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: पांच दिनों से सरकारी एम्बुलेंस की सेवा ठप होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। हड़ताल का डीएमसीएच पर प्रतिकूल असर पड़ा है। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहने की वजह से परिजनों को ऑपरेशन के बाद मरीजों को ऑटो पर लादकर मरीजों को सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग तक ले जाना पड़ रहा है। कई ऑटो चालक परिजन से पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं।

Advertisement

अधीक्षक ने एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी को अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर एजेंसी को काली सूची में डालने की अनुशंसा की जायेगी। वहीं दूसरी ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। हड़ताली कर्मियों ने प्रतिवाद मार्च एक्टू जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद साह के नेतृत्व में निकाला।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…