Home Featured दरबार हॉल में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का स्थापना दिवस समारोह आयोजित।
August 24, 2022

दरबार हॉल में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का स्थापना दिवस समारोह आयोजित।

दरभंगा: सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का सातवां स्थापना दिवस बुधवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ मैथिली के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 मैथिली अभियानियों को मैथिली सेवी सम्मान दिया गया।

प्रथम सत्र में मिथिलाक्षर लेखन प्रतियोगिता व बच्चों के लिए मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता हुई। द्वितीय सत्र में संस्था की तरफ पिछले कुछ वर्षों में जो विभिन्न तरह के कार्य किए गए उनमें विशेष भागीदारी निभाने वाली सखियों को विशिष्टता सम्मान एवं मिथिलाक्षर प्रशिक्षितों को प्रबोध प्रमाणपत्र दिया गया। समारोह के तृतीय सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

Advertisement

कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 अगस्त को मिथिला की सभ्यता व संस्कृति को दर्शाती झांकी के साथ मैथिली भाषा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर में रैली निकाली जाएगी। दूसरे सत्र में मैथिली को शिक्षा, राजकाज एवं मीडिया में उचित स्थान दिलाने के लिए समहरणालय पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन भी किया जाना है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…