Home Featured स्नातक तृतीय खंड का कॉलेजों को भेजे गये अंकपत्र।
August 24, 2022

स्नातक तृतीय खंड का कॉलेजों को भेजे गये अंकपत्र।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2018-21) के छात्रों के पूर्व में प्रकाशित परीक्षाफल से संबंधित अंक पत्र एवं टीआर सभी कॉलेजों को बुधवार को भेज दिये गए। अब छात्र अपनी सुविधानुसार अंकपत्र के साथ ही सीएलसी आसानी से कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे। लंबित परीक्षाफल वाले छात्र अपना आवेदन पिछले अंक पत्रों एवं प्रवेश पत्र के साथ कॉलेज में ही जमा करेंगे।

Advertisement

विवि ने ऐसा निर्देश पूर्व में भी दिया था, पर छात्रों की कठिनाई को देखते हुए कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्यों को पुन: निर्देशित किया है कि वे अपने कॉलेज के एक वरीय शिक्षक को प्रभारी बनाकर छात्रहित में छात्रों से प्राप्त सभी आवेदनों को उचित तरीके से जमा कर अपने स्तर से शीघ्र विवि को उपलब्ध कराएं, ताकि त्वरित गति से उसका निष्पादन किया जा सके और छात्रों को किसी भी कठिनाई के लिए विश्वविद्यालय न आना पड़े।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…