Home Featured मैथिली को राज्यभाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन।
August 25, 2022

मैथिली को राज्यभाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन।

दरभंगा: दरभंगा मैथिली लोक संस्कृति मंच व सखी बहिनपा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता श्रीचन्द्रेश ने की। मंच के सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि मैथिली को अष्टम अनुसूची में स्थान मिलने के बाद भी केन्द्र एवं राज्य सरकार मैथिली भाषा की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि अष्टम अनुसूची में शामिल अन्य भाषाओं को जिस तरह शैक्षणिक संस्थानों में उचित स्थान दिया गया है, उसी तरह मिथिला के करोड़ों लोगों की भावना का कद्र करते हुए पाठशाला में मैथिली, केंद्रीय विद्यालय  एवं मैथिली को राज्यभाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना का आयोजन किया गया है।

Advertisement

सखी बहिनपा की संयोजिका आरती झा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, पूनम मिश्र, स्वर्णिम किरण, कौशल, विनोद कुमार, डॉ. सुषमा, सुजित आचार्य, रामबाबू चौपाल, पुतुल चौधरी, डॉ. राममोहन झा, पं. कमलाकांत झा, प्रो. सुधीर कुमार झा, बूढ़ा भाई, डॉ. पीतांबर मिश्र, रेखा झा, ममता झा, सुनीता झा रजनी, नीलम, भारती चौधरी, प्रभा झा ने भी विचार रखे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…