Home Featured दरभंगा को प्राप्त हुआ 2200 मैट्रिक टन यूरिया, प्रखंडवार किया गया आवंटन।
August 30, 2022

दरभंगा को प्राप्त हुआ 2200 मैट्रिक टन यूरिया, प्रखंडवार किया गया आवंटन।

दरभंगा: जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 26 अगस्त को दरभंगा जिले को लहेरियासराय रैक पॉइंट्स से इंडोरामा कंपनी का शक्तिमान यूरिया 1200 मैट्रिक टन एवं 27 अगस्त को कर्पूरी ग्राम रैक पॉइंटस से इफको कंपनी का यूरिया 1000 मैट्रिक टन कुल 2200 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हुआ है, जिसका उपावंटन विभिन्न प्रखंडों में किया गया है। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि अपने निकटतम खुदरा उर्वरक विक्रेताओं/ कृषि समन्वयक/ किसान सलाहकार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर आवश्यकतानुसार यूरिया की खरीदारी करें।

प्रखंड वार खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराए गए यूरिया की सूची निम्नलिखित है :-

  • अलीनगर प्रखण्ड को 45 मैट्रिक टन
  • बहादुरपुर प्रखंड को 131 मैट्रिक टन,
  • बहेड़ी को 339 मैट्रिक टन
  • बेनीपुर को 219 मैट्रिक टन
  • बिरौल को 203 मैट्रिक टन
  • सदर दरभंगा को 145 मैट्रिक टन
  • घनश्यामपुर प्रखंड को 53 मैट्रिक टन
  • गौड़ाबौराम को 38 मैट्रिक टन
  • हनुमाननगर को 128 मैट्रिक टन
  • हायाघाट को 65 मैट्रिक टन
  • जाले को 183 मैट्रिक टन
  • केवटी को 179 मैट्रिक टन
  • किरतपुर को 43 मैट्रिक टन
  • कुशेश्वरस्थान को 56 मैट्रिक टन
  • कुशेश्वरस्थान पूर्वी को 20 मैट्रिक टन,
  • मनीगाछी 167 मैट्रिक टन
  • सिंहवाड़ा को 123 मैट्रिक टन एवं
  • तारडीह को 63 मैट्रिक टन

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित दरभंगा जिला के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से प्रखंड के सम्बद्ध डीलर के पास उपलब्ध उर्वरक से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

Advertisement

सरकार किसानों को सही मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। जिले की निरंतर यूरिया प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी विक्रेता द्वारा यूरिया के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक दर लिया जा रहा है,तो जिला कृषि पदाधिकारी, दरभंगा के मोबाइल नंबर 94318 18745 पर सूचित करें।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…