Home Featured जिले में छाए बादल, अगले चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार।
August 30, 2022

जिले में छाए बादल, अगले चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार।

दरभंगा: चिलचिला धूप के बीच शाम में छाए हल्के बादल से लोगों ने कुछ राहत पाई मगर उमस के बीच गर्मी से लोग परेशान रहे । वहीं , 31 अगस्त 4 सितम्बर तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने का अनुमान है।

Advertisement

उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं । हल्की बारिश का अनुमान है । कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी होने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है । अगले एक – दो दिनों तक पछिया हवा उसके बाद पूर्वा हवा औसतन 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है । सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है । वहीं , ग्रामीण कृषि मौसम सेवा , कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केन्द्र डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर तकनीकी पदाधिकारी ( कृषि मौसम विज्ञान ) डॉ . गुलाब सिंह और वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ . ए सत्तार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार का का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस , सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस , सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक मापा गया । जबकि पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में अंतर नजर आया है ।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…