Home Featured दरभंगा प्रमंडल के स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रमो का होगा आयोजन।
October 31, 2022

दरभंगा प्रमंडल के स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रमो का होगा आयोजन।

दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयुक्त मनीष कुमार ने 31 अक्टूबर 2023 को दरभंगा प्रमंडल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे स्मरणीय बनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आज से दरभंगा प्रमंडल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ शुरू होने के अवसर पर यह घोषणा की जाती है कि आज से 31 अक्टूबर 2023 तक पूरे वर्ष दरभंगा प्रमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रमंडल में 10 मंजिला एक ऐसा भवन का निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए, जिसमें प्रमंडल स्तर के या उत्तर बिहार स्तर के या दो तीन जिलों को देखने वाले सभी कार्यालय उस भवन में अवस्थित हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमंडल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर सालोंभर विभिन्न स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए जिसमें क्विज, भाषण प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता इत्यादि हो और सभी में दरभंगा प्रमंडल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ का बैनर लगा रहे। उन्होंने कहा कि एक स्मृति चिन्ह भी बनवाया जाए जिसमें दरभंगा प्रमंडल की 50वीं वर्षगांठ अंकित हो।

इस अवसर पर दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…