Home Featured गंगादत्त चौधरी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
October 31, 2022

गंगादत्त चौधरी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

दरभंगा: पटोरी जनता पुस्तकालय के प्रांगण में सोमवार को पूर्व शिक्षक राम मंत्र चौधरी एवं अवकाश प्राप्त प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण चौधरी की अध्यक्षता में गंगा दत्त चौधरी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कृषि वैज्ञानिक गोपाल जी त्रिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हरे कृष्ण सिंह थे।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन कुमार चौधरी कर रहे थे। मंच पर मुखिया माधुरी कुमारी, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रीना चौधरी, पूर्व बैंकर राम शंकर चौधरी, अधिवक्ता त्रिविक्रम नारायण शर्मा, राजद के राज्य महासचिव उदय चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार चौधरी एवं अविनाश कुमार कन्हैया ने संयुक्त रूप से बताया की पटोरी गांव की वर्तमान आबादी लगभग दस हजार है। वे सभी लोग एक ही स्वर्गीय गंगादत्त चौधरी के संतान हैं। इसलिए उनकी याद में एवं गांव से पलायन कर चुके अपनी रोजी- रोटी के लिए या विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से सेवा देते हुए जो लोग छठ में घर आते हैं। वैसे लोगों को गांव के लोगों के साथ जुड़ाव महसूस करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम अब प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में सेवा देने वाले गांव के नई प्रतिभाओं में सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत आईआईटीएन पूर्णेन्दु आशुतोष एवं इंजीनियर गौरव, कल्याण विभाग में कार्यरत राजीव रंजन, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सतीश कुमार, बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक मुरली मनोहर, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर दिग्विजय कुमार चौधरी, डॉक्टर सौरभ डॉक्टर, शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सलोनी को सम्मानित किया गया। अध्यापन के लिए शिक्षक विश्वजीत कुमार, अध्यनरत छात्रों में जेएनयू में पढ़ने वाले केशव कुमार, 10वीं में जिला टॉपर बनने वाली खुशी प्रिया एवं गरीबी में भी दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रंकज कुमार को सम्मानित किया गया।

Advertisement

रक्षा के क्षेत्र में सेवा देने वाले कुमार अंशुमन एवं ऋषिकेश रमन कीड़ा के क्षेत्र में जिला स्तरीय खिलाड़ी अभिनव आनंद एवं संगीत में बीएचयू से पीएचडी करने वाले गिरिधर कुमार समानित हुए।

राष्ट्रीय स्टार के कवि उदय शंकर चौधरी, साहित्य एवं कविता के लिए सौम्या कुमार, विभु एवं बाल कवि आदित्य आनंद को सम्मानित किया गया।

व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण हेमंत कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी को तथा बैंकिंग के लिए रश्मि भारती को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ग्रामीण बच्चियों द्वारा स्वागतगाण के साथ सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं चादर से किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…