Home Featured डरहार में फ़ैले डायरिया के प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील।
November 4, 2022

डरहार में फ़ैले डायरिया के प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील।

दरभंगा: विगत दिनों में बहादुरपुर प्रखण्ड के डरहार पंचायत में डायरिया के कुछ मामलें मिले।

जिलाधिकारी राजीव रौशन के संज्ञान में यह आते ही, सिविल सर्जन के माध्यम से संबंधित पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का निरंतर छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही डरहार पंचायत में चिकित्सकों का चार दल आवश्यक दवा के साथ लगातार कार्यरत है।

डरहार पंचायत में अब मामले मिलने बंद हो गए। सिविल सर्जन ने बताया कि डरहार पंचायत की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव पूर्व से ही किया जा रहा है।

Advertisement

सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार ने संबंधित पंचायत के लोगों से अपील की है कि घबराने व भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। बचाव के लिए पानी को उबालकर ही पियें तथा खाना गर्म ही खाएं, ठंडा या बासी खाना न खाए।
उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों द्वारा लगातार अफवाह फैलाकर स्थानीय लोगों में भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है। अतः जिला प्रशासन संबंधित पंचायत के लोगों से अपील करती है कि अनावश्यक अफवाह में न पड़े,अपना बचाव करें, पानी को उबालकर ही पियें तथा खाना गर्म ही खाएं। जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है एवं स्थिति को नियंत्रित करने व चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…