Home Featured सीएम नीतीश युवाओं के रोजगार हेतु दृढ़संकल्पित : राजेश्वर राणा।
November 4, 2022

सीएम नीतीश युवाओं के रोजगार हेतु दृढ़संकल्पित : राजेश्वर राणा।

दरभंगा: बिहार में नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु दृढ़संकल्पित हैं और रोजगार को लेकर हर विकल्प को लेकर गंभीर हैं। यहीं कारण है कि बिहार में नौकरियों का पिटारा खुल गया है। उक्त बातें बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश सचिव राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने कही।

श्री राणा ने कहा कि रोजगार को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और कदम उठाते हुए दस हजार से अधिक नव चयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को आगामी 16 नवंबर को नियुक्ति-पत्र देंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जिनको मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…