Home Featured पुलिस बल के साथ एम्स निर्माण स्थल से हटाया गया अतिक्रमण।
November 5, 2022

पुलिस बल के साथ एम्स निर्माण स्थल से हटाया गया अतिक्रमण।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: डीएमसीएच में एम्स निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाना प्रशासन केलिए हमेशा चुनौती बना रहा है। इसी कारण निर्माण कार्य शुरू करने में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। डीएमसीएच परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में प्रशासन की ओर से कई बार प्रयास किया गया था, पर इसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी। भटवा पोखर के पास बनी मलिन बस्ती में 72 परिवार के लोग अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे थे।

Advertisement

शनिवार को बहादुरपुर सीओ और बीडिओ ने पुलिस बल की मदद से उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त करवाया। साथ ही बचे हुए अन्य परिवारों के लोगों से रविवार को अतिक्रमण खाली कराया जायेगा। बीडीओ अलख निरंजन ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए भटवा पोखर के पास शनिवार को अतिक्रमण खाली करवाया गया। पहले दिन कुल 27 भूमिहीन महादलित परिवारों से अतिक्रमण खाली करवाकर उन्हें पंडासराय के पास तीन-तीन डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की पहली किस्त 40 हजार रुपए दिये गये हैं। अन्य बचे अतिक्रमणकारियों को रविवार को हटाया जायेगा।

Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…