Home Featured मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरभंगा एम्स को एनएच किनारे स्थांतरित करने की मांग।
November 5, 2022

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरभंगा एम्स को एनएच किनारे स्थांतरित करने की मांग।

दरभंगा: राजद जिलाध्यक्ष उमेश राय ने गत तीन नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरभंगा एम्स को बहादुरपुर प्रखंड के बलिया में एनएच 27 के किनारे स्थित 250 एकड़ जमीन पर स्थानांतरित करने की मांग की है। राजद जिलाध्यक्ष ने शनिवार को यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि सीएम को सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि एम्स निर्माण के लिए डीएमसीएच की 227 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ जमीन दी गयी है। पावर ग्रिड, नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनने के बाद डीएमसीएच के लिए मात्र 16 एकड़ जमीन शेष रह जाएगी। इससे डीएमसीएच के अस्तित्व पर संकट बन सकता है। एनएच किनारे एम्स बनने से पूरे उत्तर बिहार सहित नेपाल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। दरभंगा जिले की सात किमी, समस्तीपुर जिले की 17 किमी और मुजफ्फरपुर जिले की चार किमी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क को पथ निर्माण विभाग अधिग्रहण कर उसका निर्माण कर दे तो पटना की दूरी घट जाएगी। उन्होंने मांग रखी कि हायाघाट के मंगरा गांव के पास शांति नदी व खरसंड गांव के पास बागमती नदी को गंडक में मिला दिया जाये तो बाढ़ की समस्या खत्म हो सकती है।

Advertisement

183 मीटर मुंह जो 1957 से पूर्व खुला हुआ था और कालखंड में उसे बंद कर दिया गया था यदि उसे फिर से खोलकर गंडक नदी में मिला दिया जाता है तो बाढ़ की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…