Home Featured गैस एजेंसी के खाता से साइबर फ्रॉड में उड़ाए सत्तर हजार रुपए।
November 29, 2022

गैस एजेंसी के खाता से साइबर फ्रॉड में उड़ाए सत्तर हजार रुपए।

सिंहवाड़ा: थाना क्षेत्र के सनहपुर स्थित श्री हनुमान इंडेन गैस सेवा एजेंसी के बैंक खाता से साइबर अपराधी ने 70 हजार 345 रुपये उड़ा दिए। घटना 28 नवंबर की बताई जा रही है। एजेंसी संचालक विश्वनाथ चौधरी के पुत्र विशाल चौधरी ने इस मामले में सिंहवाड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

विशाल चौधरी ने बताया कि 23 नवंबर को पेटीएम के मेल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि उसके मर्चेंट खाते में भुगतान पाने में समस्या हो रही है। दो दिनों तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच 28 नवंबर को पेटीएम को ट्वीट कर मैंने फिर शिकायत की। पेटीएम से खाते में भुगतान की समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया। कुछ देर बाद पेटीएम कस्टमर केयर कह कर किसी ने मेरे मोबाइल फोन पर फोन किया। फोन करने वाले ने समस्या ध्यान से सुनी और मर्चेंट खाते का केवाईसी कराने के लिए कागज भेजने को कहा। उसने केवाईसी से संबंधित सभी कागजात मेल पर भेज दिए। कुछ देर बाद उसने कहा कि वेरिफिकेशन कोड ओटीपी जैसे ही जाए बता दीजिएगा। जैसे ही उसने ओटीपी बताया कि खाते से तीन बार में 70 हजार 345 रूपए धोखाघड़ी कर निकाल लिए गए

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…