Home Featured सांसद एवं विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास।
November 29, 2022

सांसद एवं विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास।

दरभंगा: जाले में क्षेत्रीय सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव और पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने मंगलवार को पीएमजीएसवाई फेज-3 के तहत नौ करोड़ 33 लाख 93 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

Advertisement

इसको लेकर जाले हाट और अहियारी गोट में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था। पहली 5.10 किलोमीटर लंबी जाले बाजार से भताही, सुंदरपुर और दोघड़ा होते हुए राढ़ी चूरा मिल चौक जाने वाली महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क 4 करोड़ 52 लाख 38 हजार रुपये की लागत से बनेगी। वही 5.53 किलोमीटर लंबी अहियारी से मधुपुर होते हुए टेकटार तक जाने वाली सड़क 4 करोड़ 81 लाख 55 हजार रुपये की लागत से बनेगी। यह दो ग्रामीण सड़क जाले की महत्वपूर्ण सड़कें हैं। यह दोनों सड़क एनएचआई के मानक के अनुरूप बनेगी। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डा. अशोक कुमार यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की उदासीनता की वजह से बिहार में काम नहीं हो रहा है। पूर्व मंत्री सह विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद ने जाले विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के लिए के लिए 50 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…