Home Featured सुप्रसिद्ध लोकगायक ओमप्रकाश सिंह के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने जताया शोक।
November 1, 2023

सुप्रसिद्ध लोकगायक ओमप्रकाश सिंह के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने जताया शोक।

दरभंगा: मैथिली मंच के स्थापित गायक ओमप्रकाश सिंह का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलने पर बुधवार की सुबह संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, सचिव प्रो जीवकांत मिश्र एवं वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा उनके सिरूआ स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर संस्थान परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

मौके पर संस्थान की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि ओमप्रकाश सिंह के निधन से मैथिली मंच को अपूर्णीय क्षति हुई है। वे मैथिली के सदाबहार पारंपरिक गीत-गजल के संवेदनशील गायक के रूप में हमेशा जीवंत बने रहेंगे।

Advertisement

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने उन्हें मिलनसार स्वभाव वाला मिथिला के सांस्कृतिक विकास का सच्चा हितचिंतक बताया। उन्होंने कहा कि जीवनपर्यंत वे अपनी अव्वल गायिकी से मैथिली मंच के हितचिंतन में लगे रहे।
प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि मिथिला रत्न सरीखे अनेक विशिष्ट सम्मानोपाधि से अलंकृत ओमप्रकाश सिंह बहुगुण संपन्न व्यक्तित्व थे। मैथिली गीतों के गायन क्षेत्र में दिए अपने योगदान के लिए वे सदैव अमर रहेंगे।

Advertisement

मणिकांत झा ने कहा कि मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान प्रातः कालीन वेला में उनकी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दर्शकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र बनती थी। इस अवसर पर उनकी अनुपस्थिति खूब खलेगी।

Advertisement

मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि शांत एवं गंभीर स्वभाव के ओमप्रकाश सिंह स्नेहिल स्वभाव के प्रतिरूप थे। अपनी अद्भुत गायिकी से जीवन पर्यंत उन्होंने भावी पीढ़ी का यथोचित मार्गदर्शन भी किया। महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके सहित संस्थान के आजीवन सदस्य प्रो विमल कुमार चौधरी एवं प्रेमचंद्र झा के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना जताई। इन सभी के निधन पर डा महेंद्र नारायण राम, हरिश्चंद्र हरित, डा महानंद ठाकुर, डा अनिल कुमार झा, विनोद कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, प्रो चन्द्रशेखर झा बूढ़ाभाई, दुर्गानंद झा, डा गणेश कांत झा, डा उदय कांत मिश्र, आशीष चौधरी, मनीष कुमार झा रघु, पुरुषोत्तम वत्स, पंकज कुमार ठाकुर आदि ने भी शोक जताया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…