नशीली दवाओं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: पिछले कुछ दिनों से शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में नशेड़ियों एवं नशा के कारोबारियों की शामत सी आ गई दिखती है। दरअसल, पदस्थापना के साथ ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने नशेड़ियों एवं नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। आये दिन लगातार इनके विरुद्ध कारवाई सामने आ रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को भी लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार की तत्परता से नशीली दवाओं के एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिले के ही मब्बी ओपी क्षेत्र के सिमरा निवासी मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है।
पकड़े गए नशीली दवाओं की जांच केलिए पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर संदीप साहू ने इन दवाओं के प्रतिबंधित होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि थानाक्षेत्र के भिगो रोड से इस युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह युवक बाइक से इसकी खेप सप्लाई करने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि जब्त दवाओं में 100 एमएल के 200 बोतल कोडीन युक्त सीरप, स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन के 480 टेबलेट तथा अल्प्राजोलम के 375 टेबलेट बरामद हुए हैं।
बाल संरक्षण एवं दत्तक ग्रहण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।
दरभंगा: मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देश पर सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में…