Home Featured नशीली दवाओं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे। 
February 23, 2024

नशीली दवाओं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे। 

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: पिछले कुछ दिनों से शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में नशेड़ियों एवं नशा के कारोबारियों की शामत सी आ गई दिखती है। दरअसल, पदस्थापना के साथ ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने नशेड़ियों एवं नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। आये दिन लगातार इनके विरुद्ध कारवाई सामने आ रही है।

Advertisement

इसी क्रम में शुक्रवार को भी लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार की तत्परता से नशीली दवाओं के एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिले के ही मब्बी ओपी क्षेत्र के सिमरा निवासी मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है।

Advertisement

पकड़े गए नशीली दवाओं की जांच केलिए पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर संदीप साहू ने इन दवाओं के प्रतिबंधित होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि थानाक्षेत्र के भिगो रोड से इस युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह युवक बाइक से इसकी खेप सप्लाई करने जा रहा था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जब्त दवाओं में 100 एमएल के 200 बोतल कोडीन युक्त सीरप, स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन के 480 टेबलेट तथा अल्प्राजोलम के 375 टेबलेट बरामद हुए हैं।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…