नाबालिग के अपहरण मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दाल मील इंडस्ट्री एरिया के पास रहने वाले एक परिवार के 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। अपहृता के पिता ने इस मामले में सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में अपहृता के पिता के द्वारा भेलूचक निवासी राजा साह सहित उसके भाई राम साह और उसकी मां रेखा देवी पर मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि अपहृता के पिता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…