Home Featured व्यवसायी से लूटपाट करने में असफल बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर जख्मी।
December 2, 2024

व्यवसायी से लूटपाट करने में असफल बदमाशों ने की फायरिंग, राहगीर जख्मी।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमनगर दुर्गा मंदिर के समीप बाजार समिति स्थित आलू-प्याज गद्दी व्यापारी राज कुमार उर्फ रजत कुमार को पीछा कर रहे एक दो बाइक पर सवार चार युवक के द्वारा उनके पैसा से भरा बैग झपटकर भगाने का कोशिश किया।

Advertisement

जिसका विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया। जिसमें भटियारी सराय से अपने ससुराल जा रहे हैं गजेंद्र कुमार के दाहिने पांव में गोली लग गई है। व्यवसायी राज कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद करके वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह आजमनगर पुल गली के पास पहुंचे कि बदमाश आ गए और पैसा से भरा झोला छीन कर भागना चाहे।

Advertisement

लेकिन सफल नहीं हुए तब अपराधी फायरिंग करते हुए शिवधारा बाजार समिति की ओर भाग निकले। इस फायरिंग के क्रम में सड़क से जा रहे एक राहगीर के पांव में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। लोगों के भीड़ इकट्ठा होते देख अपराधी एक बाइक छोड़ कर भाग गया। घायल गजेंद्र कुमार ने बतलाया कि वह भठियारीसराय अपने घर से आजमनगर ससुराल जा रहा था। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बतलाया कि अज्ञात एक को पांव में गोली लगी है। उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। छानबीन कराई जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…