हत्या मामले में फरार चल रहा कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर नगर थाना क्षेत्र के हीरा सहनी हत्याकांड में फरार आरजू और उसके दो दोस्त को पुलिस ने दो देसी पिस्टल, पांच गोली के अलावे एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने सोमवार को अपने दफ्तर में प्रेस वार्ता में कहा कि जीतूगाछी निवासी हीरा सहनी को जमीनी विवाद में ही छठ की संध्या अर्घ्य की शाम हुए हत्याकांड में नगर थाने में कांड 228/24 दर्ज की गई थी। जिसमें पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज हुई थी।
जिसमें नगर थाने की पुलिस ने अब तक साजन ठाकुर एवं आदिल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी थी। नगर थाना क्षेत्र के सेनापत निवासी मो आरजू के अलावे दो अन्य आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि हीरा सहनी हत्या कांड के फरार आरोपी मो आरजू अपने घर पर कुछ दोस्तों के साथ पुनः कोई बड़ी अपराध की साजिश रच रहा है।
छापेमारी में मो. आरजू के पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुए। फिर विवि थाना क्षेत्र के बेला निवासी मो एकलाकुर रहमान के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक मोबाइल और मो. अब्दुल रहमान के पास से तीन कारतूस, एक चाकू व एक मोबाइल बरामद किया गया। सभी पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा तीनों बदमाशों का मुख्य काम पिस्टल के बल पर जमीन पर कब्जा करना है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ अमित कुमार।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…