एड्स लाइलाज बीमारी, इसकी जानकारी ही बचाव : सिविल सर्जन।
दरभंगा : एड्स लाइलाज बीमारी हैं। इससे कैसे बचना है इसकी जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए। इसलिए विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त बातें रविवार को सिविल सर्जन डा.अरुण कुमार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि एड्स की जानकारी ही बचाव है। इसे लेकर जिले में जागरूकता अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को एड्स कैसे और क्यों होता है इसकी जानकारी दी जा रही हैं। साथ ही लोगों को टेस्टिंग कराने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।मौके पर मौजूद गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा.सतेंद्र कुमार ने बताया कि एचआईवी का कारगर उपचार उपलब्ध नहीं है।
असुरक्षित यौन इस बीमारी के फैलने की एक बड़ी वजह है। इसके कारण युवा पीढ़ी एड्स बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एचआईवी को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है। आमलोगों को सावधानी बरतनी होगी,तभी यह बीमारी समाप्त होगी।
वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग एवं निर्देश लिंक वर्कर स्कीम के द्वारा निकाली गई रैली सिविल सर्जन कार्यालय से अल्लपट्टी होते हुए कर्पूरी चौराहा, बेंता,अस्पताल रोड होते हुए डीएमसीएच, नाका नंबर पांच होते हुए रेलवे स्टेशन तक गई। जहां यात्रियों एवं आमलोगों को एचआईवी संक्रमण के कारण और बचाव की जानकारी दी गई।
इसके बाद रैली का समापन लिंक वर्कर स्कीम कोर्डिनेटर रंजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार,अर्चना कुमारी ,सुशीला कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, नीलम कुमारी, रानी कुमारी, सरोज कुमार ,प्रवीण कुमार, ओमप्रकाश झा,शिवनंदन पासवान, बबलू कुमार, कल्याणी कुमारी, रंजीत कुमार, रानी कुमारी आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…