Home Featured विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग छात्रों के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
1 day ago

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग छात्रों के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दरभंगा: विश्व दिव्यांगजन दिवस पर मंगलवार को कामेश्वरी प्रिया पूअर होम, राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय व मूक-बधिर मध्य विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता सहायक निदेशक, दिव्यांजन सशक्तीकरण कोषांग नेहा कुमारी ने की। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता वृष भानु चंद्रा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चांदनी सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एचएम राकेश किरण ने किया। दोनों विद्यालयों के बच्चों के बीच खेल, गायन, वादन, वाद-विवाद, पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापन मूक-बधिर मध्य विद्यालय के एचएम संजय कुमार ने किया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…