घरेलू कलह से तंग आकर विवाहित ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान।
दरभंगा : घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर शाम केवटी थाना क्षेत्र के विशनपुर-सरजापुर गांव में हुई है।
मृतिका वार्ड नंबर बारह निवासी दिलीप राय की पत्नी अलका देवी (32) है। जिसका विवाह 13 वर्ष पूर्व 2011में हुई थी। बताया जाता है कि सोमवार शाम पति से कहासुनी के बाद अलका ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब इसकी जानकारी स्वजन को हुई तो आनन-फानन में अलका को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची बेंता थाना ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतिका के भाई मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर डीहटोल निवासी सुजीत राय ने बताया कि सोमवार शाम बहन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली। जबतक पहुंचे मौत हो चुकी थी। किस वजह से बहन ने जहर खाया नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि मृतिका की एक 11 वर्षीय एक पुत्री और सात व छह वर्ष का दो पुत्र है। जबकि पति दिल्ली में प्राइवेट जाब करते हैं। जो छठ पूजा में घर आने के बाद यहीं रह रहे हैं। इधर,बेंता पुलिस ने स्वजन के बयान पर यूडी दर्जकर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…