Home Featured पुजारी हत्याकांड मामले में आठवें गवाह ने दी अपनी गवाही।
18 hours ago

पुजारी हत्याकांड मामले में आठवें गवाह ने दी अपनी गवाही।

दरभंगा: मंगलवार को कंकाली मंदिर के पुजारी हत्याकांड मामले में सिविल कोर्ट दरभंगा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से आठवां गवाह ने अपनी गवाही दी। अपर लोक अभियोजक रेणू झा ने बताया की 13 अक्टूबर 2021 को दुर्गा पूजा के अवसर पर निशा पूजा की रात्रि में रामबाग कंकाली मंदिर में पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ़ अंटू झा की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। इस मामले का मुकदमा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी संख्या 324/2021 दर्ज की गई। तीन आरोपियों के विरुद्ध सत्रवाद संख्या 197 /2023में आरोप गठन किया गया। अभियोजन की और से मंगलवार को आठवाँ गवाह प्रस्तुत कर गवाही कराई गयी।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…