पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने ली भाजपा की सदस्यता।
दरभंगा: मंगलवार को बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरूआरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की है।
श्री यादव को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए भाजपा बहादुरपुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों लगातार पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार यादव को पार्टी की विचारधारा से अगवत करवाया गया। वे प्रभावित होकर बीजेपी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…