जलकुंभी में फंसे बुजुर्ग की दो युवकों की दिलेरी ने बचाई जान।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के खाजासराय रेलवे गुमती के निकट रविवार की दोपहर दो युवकों की दिलेरी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को जलकुंभी में फंसकर डूबने बचा लिया। साथ ही बगल में मौजूद दत्तक ग्रहण संस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी के सहयोग से बुजुर्ग को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाकर उन्हें सुरक्षित किया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी बुजुर्ग को कपड़े आदि प्रदान कर मदद की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के करीब एक बजे दत्तक ग्रहण संस्थान के बगल में स्थित एक जलकुंभी वाले में क्षेत्र में एक बुजुर्ग फंसे हुए थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। सामने एक लॉज में रहने वाले युवक संतोष ने छत पर से इस दृश्य को देखा तो तुरंत बुजुर्ग की मदद करने जलकुंभी में उतर गया। पर उन्हें निकालने के दौरान वह खुद भी फंसने लगा। तभी बगल में खड़े युवक सत्यम ने भी दिलेरी दिखाई और जलकुंभी में उतर गया। दोनों ने मिलकर बुजुर्ग को बाहर निकाला।
शोरगुल सुनकर बगल में अवस्थित दत्तक ग्रहण संस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी बाहर निकली और दोनों युवकों के सहयोग से बुजुर्ग को नहलाने धुलाने की व्यवस्था की, साथ ही आसपास के लोगों के सहयोग से बुजुर्ग के पहने केलिए कपड़े एवं गर्म कपड़े का इंतजाम किया गया।
बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना नाम फागुन यादव बताया। साथ ही खुद को लखीसराय जिले हलसी थाना क्षेत्र के श्रीखण्डी गांव का निवासी बताया। उन्होंने बताया कि उनका एक बेटा और बहू है। बुजुर्ग के नाम पर तीन बीघा जमीन है। उसी जमीन को लेकर बेटा और बहू से झगड़ा हुआ। झगड़ा के बाद वे घर से निकल गए और भटक कर लहेरियासराय पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के बगल से आकर वे सड़क पर आना चाह रहे थे। जलकुंभी को उन्होंने सूखा जगह समझ लिया था और उसमें उतर गए थे। स्थानीय लोगों विभागीय एवं प्रशासनिक स्तर सूचना देकर उनके घर तक पहुंचवाने का प्रयास किया जा रहा था
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…