Home Featured कला कुंभ का चैंपियन बना पीजी एथलेटिक्स विभाग
17 hours ago

कला कुंभ का चैंपियन बना पीजी एथलेटिक्स विभाग

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव कला कुंभ:- 2024 का आज भव्य समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।

Advertisement

तीन-दिवसीय महोत्सव में वेस्टर्न सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सोंग, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, लोक-नृत्य, फोक आर्केस्ट्रा, स्किट, माईम, इंस्टालेशन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, माईम, मिमिक्री, इंस्टॉलेशन, स्किट आदि प्रतियोगिताओं में चार जिला के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय अंतर्गत कुल 18 संबद्ध और अंगीभूत महाविद्यालयों ने भाग लिया।

Advertisement

इस बाबत आयोजन समिति ने बताया कि कला- कुंभ मात्र महोत्सव नहीं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मंच है। सन् 1975 से चली आ रही युवा-महोत्सव की परंपरा की कड़ी में इस कला कुंभ में प्रतिभागियों ने कला, साहित्य और संगीत के महासंगम की छटा बिखेरी।

Advertisement

आगे आयोजन समिति ने बताया कि ओवर ऑल कैटेगरी में चैंपियन पी. जी. एथलेटिक्स डिपार्टमेंट, रनर-अप और दूसरे स्थान पर एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा और सी एम कॉलेज, दरभंगा तीसरे स्थान पर, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर चतुर्थ स्थान पर रही।

युवा महोत्सव समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी सह- कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा ने मंच से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य और महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. शंभु कुमार यादव, प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ‘ काव्या’, प्रो. बीरेंद्र नारायण सिंह, डॉ. कामेश्वर पासवान, आयोजन के सचिव डॉ. अनिल कुमार चौधरी और डॉ. प्रियंका राय ने सभी विजेता टीम, महाविद्यालयों के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सभी जूरी सदस्यों व आयोजकों को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिताओं में जूरी सदस्यों के तौर पर संगीत, थियटर, फ़ाईन आर्ट के विशेषज्ञों व जाने-माने कलाकारों ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, टोली- प्रबंधक, विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह की औपचारिक समापन की घोषणा की गई।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…