बहादुर कुंदन ने अपनी जान देकर बचाई तीन बच्चों की जान।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोर्थु पश्चिमी पंचायत के सोनहद गांव में बहादुरी की मिसाल देते हुए गांव के हीराकान्त झा के 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार झा ने अपनी जान गवां कर डूबते 03 बच्चों की जान बचाई।जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर गांव के तीन बच्चे बाढ़ के पानी में नहाते नहाते गहरे गड्ढे में चले गए और डूबने लगे।डूबते बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर 19 वर्षीय कुंदन ने बिना कुछ सोचे समझे बच्चों की जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।और तीनों बच्चों की जान बचाई लेकिन खुद डूब गए औऱ जिसमें कुंदन की मौत हो गई। 19 वर्षीय लड़के के मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया वहीं अपने 19 वर्षीय बेटे की शव को देख मृतक की माँ पर तो मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा माँ अपने बेटे के शव से लिपट कर बिलख-बिलख कर रोती रही वहीं अन्य परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया।अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार व बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने घटना स्थल का जायजा लिया।इस संबंध में घनश्यामपुर अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में 3 बच्चे डूब रहे थे जिसे बचाने के लिए गए युवक ने बच्चों को बचा लिया लेकिन अपनी जान गवां दी शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद आपदा की सराकरी सहायता राशि परिजनों को दी जाएगी।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…