Home Featured छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष की बर्खास्तगी को लेकर छात्र संघों ने किया प्रदर्शन।
August 31, 2019

छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष की बर्खास्तगी को लेकर छात्र संघों ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल पांडे के संयुक्त नेतृत्व में छात्र कल्याण अध्यक्ष रतन कुमार चौधरी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कई छात्र संगठनों के छात्र नेता एवं  छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्र कल्याण अध्यक्ष की बर्खास्तगी को लेकर आवेदन सौंपा। वहीं छात्रों ने उक्त संदर्भ में कुलपति से वार्ता की गुहार लगाई परन्तु कुलपति के द्वारा समय नहीं दिए जाने पर छात्र छात्राओं ने मध्यान में विश्वविद्यालय को बंद किया।जब कुलपति वार्ता किये बिना कार्यालय से आवास जाने लगे तो छात्र-छात्राओं ने कुलपति के पीछे पीछे कुलपति आवास तक पहुंचे जहां सुरक्षा गार्ड ने छात्र छात्राओं को नरगौना पैलेस के बाहर ही रोक दिया। तदुपरांत छात्र छात्राओं ने लोकतांत्रिक गतिविधि का परिचय देते हुए वही नरगौना परिसर के गेट से ही छात्र कल्याण अध्यक्ष को हटाने का मांग कर अपना आवाज़ बुलंद किया। वहीं एक सभा हुई सभा में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी बात को रखा।

जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमार यादव ने कहा के जबसे रतन कुमार चौधरी छात्र कल्याण अध्यक्ष के पद पर आए हैं तब से लेकर विभिन्न नामांकन में घोर अराजकता उत्पन्न कर रहे हैं जिसका उदाहरण भूगोल विषय के रानी कुमारी को 89 सबसे अधिक अंक होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया गया, वाणिज्य विभाग में SC/ST के सीट पर दूसरे छात्रों का नामांकन लिया गया एवं हास्टल के फार्म भरने कि तिथि 30,31 को ही दिया जिसमें वें अपने चहेते कुछ छात्रों को फार्म उपलब्ध करवाया बांकी छात्रों को फार्म नहीं दिया और कहा कि अब फर्म उपलब्ध करवाना संभव नहीं है।इस तरह से वें कुलपति के कुशल एवं सुदृढ़ कार्यकाल को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महामंत्री सह विश्वविद्यालय प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा की रतन कुमार चौधरी स्नातकोत्तर के नामांकन में घोर धांधली किया है जिसमें मेधा को दरकिनार कर पैरवी और अपने चहेते लोगो को वरीयता देकर नामांकन लिया है। जो घोर निंदनीय है ऐसे व्यक्ति को एक मिनट के लिए भी छात्र कल्याण अध्यक्ष के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। छात्र परिषद के अध्यक्ष कुणाल पांडे ने कहा की छात्र कल्याण अध्यक्ष, पद के अनुकूल विश्वविद्यालय में कार्य करने में असमर्थ हैं उनके पास जब भी छात्र-छात्राएं अपनी समस्या को लेकर जाते हैं तो वे छात्रों को दिग्भ्रमित कर वापस कर देते है या जिस काम को वह खुद कर सकते हैं उसे भी नहीं करके अन्यत्र जगह छात्रों को भेज देते हैं जिससे छात्रों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है यही कारण है कि छात्रों को दिग्भ्रमित कर उनको मेधा में होने के बावजूद भी नामांकन से वंचित रहना पड़ा और छात्र कल्याण अध्यक्ष को अनियमितता करने का मौका मिल गया चंदन कुमार , सत्यपाल मलिक,अरविंद कुमार, अंजना कुमारी, सुमित कुमार ,प्रियंका कुमारी ,रानी कुमारी, कृष्णा कुमार ,श्वेता कुमारी ,विजय कुमार, विक्रम कुमार, पिंकी कुमारी, प्रिंस गौरव, आयुषी राज, नितेश कुमार, उमा कुमारी, सुमन कुमार, विमल कुमार ,कामिनी कुमारी, गौतम कुमार, रितिक राज, सुभ्रा कुमारी, राजेश कुमार, सहीत कई दर्जन छात्रों ने विचार रखा।और अंततः निर्णय हुआ कि अगर कुलपति ऐसे भ्रष्ट छात्र कल्याण अध्यक्ष को बर्खास्त नहीं करते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध पुनः आंदोलन किया जाएगा।

Share

Check Also

एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…