Home Featured महथौर को प्रखंड का दर्जा दिलाने समेत पांच सूत्री मांगों के सर्मथन में धरना प्रदर्शन।
September 3, 2019

महथौर को प्रखंड का दर्जा दिलाने समेत पांच सूत्री मांगों के सर्मथन में धरना प्रदर्शन।

दरभंगा: सामाजिक कार्यकर्ता सह पैक्स अध्यक्ष ,कठरा एवं व्यपार मंडल अध्यक्ष तारडीह राजकुमार झा अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से इन्होंने सरकार से मांग किया कि महथोर को प्रखंड का दर्जा दिया जाए। लोगों के बिजली बिल में कटौती किया जाए ।बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई निदान हो ।पैक्स  अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाए एवं कठरा में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र अभिलंब खोला जाए। राजकुमार झा पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि हम अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार तक इस मांग को पहुंचाने की प्रयास किया है। आयोजित धरना को संबोधित करते हुए राज कुमार झा ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम लोग इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन करते रहेंगे । वहीं धरना को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि यह पांच सूत्री मांग आम जनों से जुड़ा हुआ है। इसलिए सरकार इन मांगों को पूरा कर लोगो को राहत दें।धरना को मनोज भारती, सुनील कुमार मिश्रा, प्रभाकर मिश्र,चंद्र मोहन चौधरी ,सिकंदर राय, रंजीत सिंह पप्पू, संजीव राय ,गौतम कुमार झा, संतोष कुमार सिंह, शत्रुघ्न झा ,शंकर कुमार, अखिलेश कुमार यादव, लालेश्वर राउत, माधव झा ,नवीन सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। धरना के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपने मांग पत्र को सौंपा । मौके पर अरुण कुमार झा, केदारनाथ झा, अजित कुमार राय, बिंदा देवी, राधा रानी समेत कई जनप्रतिनिधि व नेता मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…