Home Featured वंडर एप कार्यक्रम में 77 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ जांच।
September 5, 2019

वंडर एप कार्यक्रम में 77 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ जांच।

दरभंगा:हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरहाचट्टी में गुरुवार को वंडर एप कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया जिसमें सिधौली और पतोर पंचायत के गाँवों से आए कुल 77 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एलवुमीन शुगर, एचआईवी की जाँच मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद, जय प्रकाश नारायण, मुकेश कुमार ने किया।

इस मौके पर पारा चिकित्सा कर्मी सह मिडिया प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि जाँच के दौरान कुल 6 गर्भवती महिलाओं में खुन की कमी पायी गई तथा एक गर्भवती महिला एचआईवी कि चिन्हित कि गई।
इस अवसर पर डॉ राहुल रंजन, स्वास्थ्य प्रबघंक शयाम नारायण यादव, केयर इंडिया प्रबंधक आलोक सवायं, एम एन्ड ई मिथिलेश मिश्रा, एएनएम कंचन कुमारी, पुष्पा रानी, दिलीप झा, आशा फैसिलेटेटर रंजू झा, नित्यानंद झा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…