Home Featured कंप्यूटर शिक्षक संघ की बैठक आयोजित ,आगामी माह में होने वाले सेमिनार पर चर्चा।
September 14, 2019

कंप्यूटर शिक्षक संघ की बैठक आयोजित ,आगामी माह में होने वाले सेमिनार पर चर्चा।

दरभंगा : शनिवार को बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिला स्कूल के प्रांगण में हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कंप्यूटर शिक्षकों की हुई बैठक में आगामी अक्टूबर माह में होने वाले संघ की ओर से आयोजित सेमिनार की सफलता पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अविन्द्र प्रसाद, महासचिव विनोद कुमार व पुनीत पल्लव ने कहा कि राज्य के सभी प्लस टू विद्यालयों में सरकार ने निजी कम्पनियों को कंप्यूटर शिक्षा की जिम्मेदारी कुछ वर्षों के लिए दी थी। कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के बाद विद्यालयों में कंपनी की ओर से बहाल किये गए कंप्यूटर शिक्षकों की सुधि लेने वाला कोई नहीं रहा। जिसके बाद मजबूरन हम सभी कंप्यूटर शिक्षकों को आंदोलन का राह अपनाना पड़ा। करीब डेढ़ वर्षों से हमलोगों का आंदोलन व प्रदर्शन लगातार पटना में चल रहा है। इस दौरान हमारे संघ की कई वार्ता भी सरकार व शिक्षामंत्री से हुई है। जहां हमें सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। जबतक हमलोगों की सेवा स्थायी की मांग नहीं मान ली जाती है हमारा संघर्ष जारी रहेगा। संघ के नेताओं ने कहा कि अक्टूबर माह में संघ की ओर से सेमिनार का आयोजन पटना में किया गया है। जिसमें सूबे के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अलावे कई मंत्री व विधायक, सांसद व शिक्षाविद भाग लेंगे। मौके पर संघ के जिला सचिव अनंत शेखर झा, उमा शंकर झा, राकेश कुमार, स्वेताम्बर महासेठ, विकास कुमार, कुमार विनय, संदीप कुमार, क्रांति कुमार, निशा कुमारी आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…