Home Featured प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किए जाने पर एमएसयू ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।
September 20, 2019

प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किए जाने पर एमएसयू ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

दरभंगा:मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सौजन्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तथा प्रधानाचार्य डॉ० मुश्ताक अहमद के द्वारा अनुमति उपरांत कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुन: प्रधानाचार्य द्वारा रद्द किए जाने के विरोध में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने प्रधानाचार्य कक्ष में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया ! विश्वविद्यालय मुख्य प्रवक्ता सह सीएम कॉलेज परिषद् सदस्य जय प्रकाश झा कहना है कि यह कार्यक्रम छात्र हित में ज्ञान से संबंधित था तथा कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में आयोजित था परंतु इस प्रतियोगिता परीक्षा के रद्द होने से बिहार के जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का अपमान हुआ है । आज प्रधानाचार्य के प्रभार में प्रोफ़ेसर विश्वनाथ झा ने परीक्षा आयोजन की अनुमति भी दिए परंतु बाद में परीक्षा प्रारंभ होते ही रोक दिया गया तथा प्रतियोगी छात्र को भगा दिया गया । महाविद्यालय प्रशासन के इस अपमानजनक कार्य के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन एवं विरोध को देखते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों के साथ पुन: वार्ता किये तथा पुन: परीक्षा आयोजन हेतु अनुमति दिये कि कल दिनांक 21 सितंबर 2019 को कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12:00 बजे पूर्वाहन से महाविद्यालय में किया जाए साथ ही कर्पूरी प्रतिभा सम्मान के आयोजन हेतु 25 सितंबर 2019 का दिन प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित एवं स्वीकृति लिखित रूप में दिया गया है ! वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सैना ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एवं मिथिला स्टूडेंट के छात्रों के बीच सम्मानजनक समझौता होने के बाद छात्रों ने 2 मिनट मौन रखकर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा संगठन मंत्री अभिषेक झा ने कहा कि यदि छात्रों के हित में उक्त प्रतियोगिता आयोजन नहीं होता तो जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की आत्मा रोती ! मौके पर उपस्थित सीएम कॉलेज छात्र शेखर कुमार रंजन भगत कल शास्त्री उज्जवल कुमार जय नाथ दास दिलीप कुमार रघु झा कन्हैया कुमार राकेश कुमार अंगद भारती वेदांत बॉक्स उज्जवल मिश्रा नटवर झा समेत कई एमएसयू के सेनानी मौजूद थे

 

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…