Home Featured बैंक लूटने के इरादे से आये दो अपराधी हथियारों के साथ धराये।
December 8, 2019

बैंक लूटने के इरादे से आये दो अपराधी हथियारों के साथ धराये।

दरभंगा: पुलिस के बारे में कहा जाता है कि अक्सर घटना के बाद पहुंचती है। पर कभी कभी घटना को रोकने में भी पुलिस कामयाब हो जाती है और इसका उदाहरण शनिवार को सामने आया है, यदि सिटी एसपी द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी पर भरोसा किया जाय तो।
शनिवार देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सिमरी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पकड़े गए मुजफ्फरपुर जिले के दोनों शातिर बदमाश अपने साथियों के साथ दरभंगा में किसी बैंक को लूटने के इरादा से आए थे। पूछताछ के बाद नगर इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों में कुमुद राम औराई थाना क्षेत्र के सघरी रामपुर निवासी जीवछ राम का पुत्र है। जबकि, दूसरा बदमाश सुरेश राम बेनीबाद थाना क्षेत्र के नाजिरगंज निवासी वासुदेव राम का पुत्र है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 कारतूस के साथ तीन पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया है। साथ ही एक उजले रंगी की अपाचे बाइक को जब्त किया है। इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार के सौदागर को पकड़ने के लिए औराई में छापेमारी की, जहां प्रदीप सहनी के पुत्र महावीर सहनी को एक पिस्टल और सात कारतूस के साथ दबोचा गया। फिलहाल, उसे औराई थाने के हवाले किया गया है। उसे दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ करेगी। नगर एसपी कुमार ने बताया कि कुमुद राम और सुरेश राम के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इन दोनों का पकड़े गए बदमाश से न तो कोई रिश्ता था और न ही कोई आपराधिक इतिहास। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग जिले में एसबीआई बैंक के सीएससी संचालक को लूटने के इरादा से दरभंगा आ रहे हैं। इसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र को नाकेबंदी की चेकिग अभियान चलाया गया, जिसमें दोनों बदमाश को दबोच लिया गया। इस सफलता मिलने से पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया। कुमुद के पास से नौ कारतूस के साथ एक-एक पिस्टल और कट्टा बरामद किया गया। जबकि, एक पिस्टल और चार कारतूस के साथ सुरेश राम को दबोचा गया। नगर एसपी ने बताया कि कुमुद वर्ष 2012 में चोरी की घटना से अपना अपराधिक जीवन शुरू किया था। वह दुष्कर्म, आ‌र्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास सहित बैंक डकैती मामले में पांच वर्षों तक मुजफ्फरपुर जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि इस सफलता के लिए थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव, तकनीकी सेल के रामबाबू राय एवं धनंजय कुमार सहित पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…