Home Featured गीता जयंती सत्संग समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ, चार दिनों तक बहेगी भक्ति रसधारा।
December 9, 2019

गीता जयंती सत्संग समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ, चार दिनों तक बहेगी भक्ति रसधारा।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: श्री श्री 108 गीता जयंती सत्संग समारोह के 49वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्विद्यालय के भूतपूर्व कुलपति प्रो0 देवनारायण झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजकों द्वारा प्रो0 झा को पुष्प माला एवं पाग चादर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ममता ठाकुर ने स्वागत गान से सबका मन मोहा।
बताते चलें कि लहेरियासराय के शिवजी चट्टी चौक स्थित चैती दुर्गा-महावीरजी स्थान परिसर में आयोजित यह समारोह चार दिनों तक चलेगा तथा इसका विसर्जन 12 दिसम्बर को होगा।
आयोजक मंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अपराह्न 2:30 बजे से संध्या 6:00 बजे तक भजन कार्यक्रम तथा संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:30 तक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
प्रवचनकर्ता के रूप में संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति प्रो0 देवनारायण झा के साथ आनंद सत्संग आश्रम कोलकाता के आचार्य वेदानन्द शास्त्री ‘आनन्द’ तथा सुपौल सहरसा की मीरा बहन प्रमुख होंगे। वहीं भजनकर्ता के रूप में आकाशवाणी की चर्चित गायिका ममता ठाकुर एवं समस्तीपुर के गायक नागेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से हैं। कार्यक्रम का संचालन मदन झा मधुप ने किया।
उद्घाटन के दौरान आयोजक मंडल के अध्यक्ष कोमलकांत झा सहित उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सचेतक नरेंद्र कुमार मिश्र, संयोजक तारानंद झा, सचिव प्रमोद कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष रामवृक्ष झा ‘बजरंगबली’, मीडिया प्रभारी विनय कृष्ण झा आदि भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…