Home Featured गीता जयंती के दूसरे दिन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ बही भक्ति गीतों की रसधारा।
December 9, 2019

गीता जयंती के दूसरे दिन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ बही भक्ति गीतों की रसधारा।

दरभंगा: शिवाजी चट्टी चौक लहेरियासराय स्थित चैती दुर्गा मंदिर में चल रहे 49वें श्री श्री 108 गीता जंयती सत्संग समारोह दूसरे दिन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ साथ भक्ति रस में भक्तगण डूबे रहे। प्रो0 देवनारायण झा ने प्रवचन करते सुदामा चरित्र का वर्णन किया तो श्रोतागण एकाग्रचित होकर सुनते रहे। वहीं आकाशवाणी की चर्चित गायिका ममता ठाकुर के मंगल मय दिन आजु हे.. के साथ साथ अबकी टेक हमरी लाज रखो गिरिधारी.. आदि गीतों ने भक्ति रसधारा बहा दी। प्रवचन कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मीरा बहन ने गीता के मर्म पर चर्चा की, वहीं कोलकाता से आये प्रवचनकर्ता आचार्य वेदानन्द शास्त्री ने संगीत लय में गीता के उपदेशों की व्याख्या की।
पूजा आयोजन में योगानन्द झा ने यजमान की भूमिका निभायी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष कोमलकांत झा सहित उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सचेतक नरेंद्र कुमार मिश्र उपस्थित थे, वही विधि व्यवस्था बनाये रखने में संयोजक तारानंद झा, सचिव प्रमोद कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष रामवृक्ष झा मीडिया प्रभारी विनय कृष्ण झा आदि तत्पर नजर आए।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…