Home Featured दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का हाल जानने पहुँचे पप्पू यादव, परिजनों को दी आर्थिक मदद।
December 9, 2019

दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का हाल जानने पहुँचे पप्पू यादव, परिजनों को दी आर्थिक मदद।

दरभंगा: रविवार की देर रात दरभंगा पहुंचे पप्पू यादव सबसे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पहुंचकर स्त्री विभाग पहुंचे, जहाँ पाँच साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार से पीड़ित बच्ची एवं उसके परिजनों से मिले। बच्ची को देखकर पप्पू यादव भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सिर्फ बच्ची नहीं बल्कि पूरे इंसानियत के साथ बलात्कार किया है। उसे धरती पे ज़िंदा रहने का कोई हक नही है। देश के कानून के लचर व्यवस्था से ऐसे अपराधियों का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी सोचते है कुछ भी करलो देश की बेटियों के साथ कोई कुछ करने वाला नही है। हर पल इस देश मे महिलाएं, बेटियां डर के माहौल में जी रही है, कैसे बनेगा हमारा देश विशव गुरु जहाँ छोटी छोटी बच्चियां ही इंसान के शक्ल मे दरिंदों से महफूज नहीं है।
उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर दस  हजार रुपये दिया और कहा कि बच्ची के अच्छे उपचार के लिए जहाँ भी जाना चाहते है, आप जाए। उसका पूरा ख़र्च पार्टी उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं ऐसे दुकर्मी को ऑन स्पॉट  मार देना चाहिए ताकि पूरे समाज मे ये एक मैसेज जाए और अब कोई भी व्यक्ति बलात्कार जैसा गलत काम करता है तो सजा उसी वक्त मिलेगा। केंद्र की मोदी सरकार जब तलाक पे बिल ला सकती है तो बलात्कार पर पोषकों जैसे कानून का झुन झुना से काम नही चलेगा। बलात्कारी को पकड़ा और तुरंत गोली मार कर सज़ा वही पर दे दो।
उन्होंने कहा कि बिहार में मेरी सरकार बनती है तो बलात्कार जैसे मामले पर सख्ती के साथ कानून लागू करेंगें। दूसरी ओर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ०अब्दुस सलाम उर्फ मन्ना खान ने कहा कि देश मे कुछ मामले मे इस्लामिक कानून लाने की जरूरत है, ताकि अपराधियों और बलात्कारीयो से देश को बचाया जा सकें। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुममुन यादव, नगर अध्यक्ष खलिकुजजमा , नगर महिला अध्यक्ष आसमा ख़ातून, सुनील कुमार पप्पू, पुतुन बिहारी, चंद्रकांत सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार, इस्माइल अख्तर प्रो0 गंगा यादव, अकबर अली परवेज़, काशिफ, दीपक झा, मो0 दिलशाद, ज़िला सचिव मिन्नतुल्लाह अंसारी, मोहन यादव, जेडी यादव, डॉ वारिस सहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…