Home Featured सिटी एसपी के नेतृत्व में साक्ष्यों को सीलबंद कर एफएसएल जांच के लिए भेजा गया पटना।
December 9, 2019

सिटी एसपी के नेतृत्व में साक्ष्यों को सीलबंद कर एफएसएल जांच के लिए भेजा गया पटना।

दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर की रात 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म मामले में जब्त साक्ष्यों को पटना में एफएसएल में जांच कराई जाएगी। इसे लेकर सोमवार को सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सारे साक्ष्य को सीलबंद कर भेजा गया। महिला थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपित तेतर सहनी का कपड़ा, खून का नमूना, नाखून का नमूना और पीड़िता के कपड़ों सहित कई साक्ष्यों को डब्बे में रखकर सील बंद किया गया। बताया जाता है कि एक-दो दिनों के अंदर न्यायालय में आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित कर दिया जाएगा। आरोपित को सख्त से सख्त सजा मिले इसे लेकर पुलिस डीएनए टेस्ट भी कराई है। जिसका रिपोर्ट पटना से मंगाई जाएगी। इधर पीड़िता डीएमसीएच में अभी भी इलाजरत है। रविवार की देर रात जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे और उन्होंने परिजनों को इंसाफ दिलाने की सांत्वना दी। ज्ञात हो कि 6 दिसंबर की शाम ई रिक्शा चालक 5 वर्षीय बच्ची को ई रिक्शा पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची दुष्कर्म के बाद बुरी तरह जख्मी हो गई थी। जिसको इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का आॅपरेशन किया था। हालांकि बच्ची अभी भी डीएमसीएच के गायनिक वार्ड आईसीयू में भर्ती है।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…