Home Featured चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के बीच खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन।
December 26, 2019

चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के बीच खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: गुरुवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चो के बीच खुला मंच का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति बैठका गोलघर सिंहवाड़ा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा ने बताया कि इस खुला मंच कार्यक्रम में 24 बालक एवं 13 बालिकाओं सहित कुल 37 बच्चों ने भाग लिया। साथ ही इस दौरान अच्छी संख्या अभिभावकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग भी लिया।
कार्यक्रम में बच्चों से चाइल्डलाइन की टीम द्वारा चाइल्डलाइन का फीडबैक लेते हुए अगामी कार्य निर्धारण हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बच्चों ने विद्यालयों से सम्बंधित समस्याओं को रखा जिसमें मध्याह्न भोजन, रुटीन के अनुसार वर्ग संचालन, स्थानीय शिक्षिकाओं उषा देवी एवं अर्चना देवी का नकारात्मक व्यवहार, विद्यालय भवन एवं शौचालयों का अभाव प्रमुख थे। उपस्थित लोगों ने कहा कि चाइल्डलाइन ही ऐसी संस्था है जो बच्चों के बीच आकर समस्या जानने का प्रयास करती है।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा के अलावा राधेश्याम ठाकुर, सुनील पासवान, मनीष कुमार बिकाऊ सदा, नरेश पासवान, सरिता देवी, मरनी देवी आदि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…